शनिवार को समय लगभग शाम 3 बजे तक दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने पथवारी देवी घाट, शंकट मोचन घाट, वीआईपी घाट समेत विभिन्न घाटों पर हर-हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई। घाट किनारे बने प्राचीन देवी देवताओं के मंदिरों में पूजा पाठ कर श्रद्धालुओं ने तीर्थपुरोहितो को दान पुण्य देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।