परसिया: ब्रम्ह आश्रम सांई मंदिर में पाटोत्सव शुरू, बाबा सांई का अभिषेक, मंदिर से निकली पालकी यात्रा
ब्रम्ह आश्रम सांई मंदिर में प्रतिमा स्थापना का 10वांपाटोत्सव बुधवार से प्रारंभ हो गया। पाटोत्सव के पहले दिन मंदिर में बाबा सांई और हनुमान दादा की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। अभिषेक के लिए मंदिर से जुडे समिति के लोग पदाधिकारी और भक्तगण उपस्थित रहे। मंदिर से बाबा सांई की पालकी निकाली गई।मंदिर में 27 नवंबर को अखंड कीर्तन प्रारंभ होगा। 28 नवंबर को समापन होगा।