राजीव गांधी अभिनव विद्यालय बेतालघाट की छात्रा याशिका जोशी और आरती जोशी ने डीडीहाट में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया। यह प्रतियोगिता सामाजिक विज्ञान महोत्सव के तहत आयोजित की गई थी। याशिका की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों तथा समस्त क्षेत्रवासियों ने उन्हें एवं उनके परिजनों को बधाई दी है।