थाना कम्पिल क्षेत्र में कम्पिल-सिवारा मार्ग पर गांव अकबरपुर के पुलिया के पास कौशांबी डिपो की रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसा उसे वक्त हुआ जब घना कोहरा होने से सड़क पर अचानक नीलगाय सामने आ गया और चालक ने उसे बचाने की कोशिश की।जिसमें एक यात्री सरोज कुमार पुत्र रामवीर घायल हो गया। अन्य सवारियां बाल-2 बच गई।उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।