मुनीर थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दी छपरा गंगा नदी के किनारे हो रहे कटाव की मिट्टी के धसने के कारण एक किशोरी डूब कर लापता हो गई। जिसकी खोजबीन में स्थानीय गोताखोर के सहयोग से पुलिस जुटी रही। लापता किशोरी की पहचान काजल कुमारी 15 वर्षी के रूप में की गई है। मामला शनिवार की दोपहर 2:55 के करीब की है।