नोखा क्षेत्र के उगमपुरा में अवैध/नकारा बजरी की खान धंसने से बड़ा हादसा होने का खतरा पैदा हो गया है। खान धंसने के कारण हनुमान जी मंदिर की चारदीवारी जमीन में समा गई, वहीं पास स्थित सरकारी जनता क्लिनिक का भवन भी खतरे की जद में आ गया है। घटना के बाद आसपास रहने वाले सैकड़ों परिवारों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इसी स्थान पर खान धंसने