कालकाजी: दिल्ली के कालकाजी में प्रदूषण का स्तर खराब, वायु गुणवत्ता सूचकांक 340 तक पहुंचा
दिल्ली के कालकाजी मे AQI 340 के पार, लोगों ने कहा सरकार को हर इलाके में स्मॉग टावर लगाना चाहिए राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर लगातार 400 के पार है जिससे दिल्ली के लोगों को कई प्रकार की हेल्थ से जुड़ी समस्याएं आ रही है जिसमें आंखों में जलन सांस लेने में दिक्कतें साथ ही स्किन से जुड़े कई रोग उन्हें हो रहे है.