छिबरामऊ: छिबरामऊ में गलन और कोहरे ने थमाई वाहनों की रफ्तार, चार दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड, अलाव बना लोगों का सहारा
छिबरामऊ के इस समय बढ़ रही गैलन और घने कोहरे से किसानों की समस्याएं बड़ी वही आलू की फसल में हो रहा नुकसान किसानों का कहना है।कि जहां एक और गेहूं की फसल में इससे फायदा मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के खेतों में खड़ी आलू की फसल में काफी नुकसान कभी सामना करना पड़ेगा।गुरुवार की सुबह 10:00 से ही शहर में घने कोहरे की चादर ने वाहनों पर भी रफ्तार पर रोक लगाई है।