सूरतगढ़ में वार्ड-3 और 26 के निवासियों का पट्टे जारी करने की मांग को लेकर पालिका कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धरनार्थियों ने दोपहर के समय भ्रष्टाचार के आरोप लगाते स्वरचित भजन गाए। वहीं दोपहर बाद उपखंड कार्यालय मे सीमाज्ञान की कार्रवाई नही होने पर धरना दिया। शाम 6 बजे SR के आश्वासन पर लोग वापस धरनास्थल पर लौट आए।