एटा: मरगाया में पुश्तैनी जमीन को चौकी के लिए दान देने पर लेखपाल ने जमीन को बताई ग्राम समाज की जमीन, पीड़ित पहुंचा SSP कार्यालय
Etah, Etah | Jan 24, 2024 एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव मरगाया का एक मामला सामने आया है जहां विशाल गुप्ता ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन पहले तो सरकारी अस्पताल के लिए दान में दी थी अब सरकारी अस्पताल न बनने पर उन्होंने चौकी बनने के लिए जमीन दान मे दी है