हाथरस: सीएचसी गांव महो में टीवी भारत मुक्त अभियान के तहत गांव-गांव जाकर किया जनसंपर्क, सरकार की प्राथमिक योजनाएं बताई गईं
हा. जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव महो सीएचसी पर टीवी भारत मुक्त अभियान के तहत आज बृहस्पतिवार को दोपहर 12:30 बजे के लगभग प्रभारी चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा गांव-गांव में जाकर टीवी के मरीजो से संपर्क किया गया तथा टीवी के लक्षणों समय पर जांच और मुफ्त उपचार के साथ मरीजों को डीबीटी के माध्यम से प्रतिमाह ₹1हजार की आर्थिक सहायता के बारे में भी जनंसपंर के के दौरान बताय