आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे फिर ओरछा के सातार नदी में पानी ज्यादा बढ़ जाने से रोड की सतह से पानी बहने लगा यदि सातार नदी के आसपास जो अतिक्रमण सामने किया गया है होटल संचालकों की मनमानी के कारण पूरी तरह से एक साथ नहीं पानी निकल पाता है और पूरा रोड जाम होने जैसी स्थिति आ जाती हैपुल के ऊपर पानी जल्दी आ जाने से ओरछा झांसी मार्ग का संपर्क टूट जाता है