सितारगंज: केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य ताहिर मलिक ने सितारगंज में अल हरम टूर एंड ट्रैवेल्स कार्यालय का किया उद्घाटन
सितारगंज में अल हरम टूर एंड ट्रैवेल्स कार्यालय का केंद्रीय निगरानी समिति सदस्य ताहिर मलिक ने फीता काटकर उद्घाटन किया है। यह टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी मक्का मदीना, उमरा और हज पर जाने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सुविधा मुहैया कराने जा रहा है जिसमें किफायती पैसों में लोगों को मक्का मदीना की ज़ियारत कराई जाएगी।