बेनीपुर: नेहरा धूसी में नहर में कार गिरने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत
बताया जाता है कि हादसा 17 दिसंबर की रात करीबन 11:00 बजे हुआ जब कार अनियंत्रित होकर पानी भरी नहर में पलट गई नहर में कड़ीब 5 फीट पानी था जिसे तीनों युवकों की दम घुटने से मौत हो गई मृतकों की पहचान नेहरा गांव निवासी कार चालक सह नर्सिंग होम संचालक शंभू यादव अजय सहनी एवं सुजीत सहनी के रूप में की गई है