मुरैना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-44 पर आज बुधवार सुबह ग्वालियर से मुरैना की ओर आ रहा ओवरलोड डम्पर सफेद गिट्टी की डस्ट से भरा अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे पुलिस ने तुरंत निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आसपास छौंदा गांव की बस्ती होने से बड़ा हादसा टल गया।सिविल लाईन पुलिस मामले की जांच कर रही है।