भैंसदेही: धामनगांव में सत्यसांई जन्मोत्सव पर निकली दो दिवसीय भजन-कीर्तन यात्रा
धामनगांव में सत्यसांई समिति द्वारा शताब्दी वर्ष को लेकर भव्य तैयारीयां की है। वहीं शनिवार को सत्यसांई जन्मोत्सव को लेकर नगर भजन कीर्तन यात्रा निकाली यह यात्रा का नगर भ्रमण होने के बाद संत गुलाब बाबा मंदिर में समापन किया गया। वहीं समिति सदस्य हनवतराव पांसे ने बताया कि शनिवार शाम आठ बजे सत्यसांई बाबा के जीवन पर आधारित नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।