रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित मिनी मैराथन में युवाओं ने दिखाया उत्साह
अगस्त्यमुनि स्थित खेल मैदान में खेल विभाग की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को डेढ़ बजे मिनी मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी करते हुए स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। मैदान में सुबह से ही प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था।