महाराजगंज: गौनरिया राजा गांव में मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
चौक थाना क्षेत्र के गौनरिया राजा गांव में बीते 7 मई को मारपीट व गाली-गलौज का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रेम नारायण ने थाना चौक में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनके नाती अमरेन्द्र उर्फ विरू, घिरू उर्फ मलटी व साधना ने लाठी-डंडे और पंच से हमला किया तथा जान से मारने की धमकी दी। हमले में प्रेम नारायण के बेटे, बेटी और बहू घायल हुए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध