नए साल की शुरुआत भगवान के मंदिरों में दर्शन के साथ,विश्व के एकमात्र जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु, हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में लगा रहे धोक मांग रहे मनोकामना, वर्ष 2026 परिवार के लिए खुशियां लेकर आए उसकी भी की गई मनोकामना, बारिश और सर्दी के बावजूद मंदिर के दर्शन पर लगी भक्तों के भीड़।।