मनकापुर: मंडफ गांव में जमीन विवाद को लेकर किशोर पर हुआ हमला, पीड़ित की तहरीर पर छपिया थाने में मुकदमा दर्ज
छपिया के मंडफ गांव मे भूमि विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है। राम बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि पड़ोसी बृजेश प्रताप सिंह समेत कई लोग उनके खलिहान और घर के पीछे की भूमि पर JCB से कब्जा कर रहे थे। रोकने पर उनके भतीजे वैभव सिंह (17) से मारपीट व गला दबाने का प्रयास किया गया। सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों ने बचाया। सोमवार 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है।