जानकारी सोमवार शाम 5 बजे मिली शाहबाद तहसील के जैसवां और खांकरा के बीच एक सड़क हादसा हुआ, जहां सवारियों से भरी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। लोग किसी आयोजन में जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से ली जा रही है। सवारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।