बिलग्राम: हरदोई में सांपों का आतंक जारी, जरौली नेवादा रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने एक पेड़ पर मिला 8 फीट लंबा अजगर
Bilgram, Hardoi | Nov 17, 2025 हरदोई में सांपों आतंक लगातार जारी है यहाँ बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली नेवादा रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने एक पेड़ पर भारी भरकम 8 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और वन विभाग को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद पेड़ की डाल काटकर अजगर सांप का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई