हलिया थाना क्षेत्र के केवलझर बैधा गांव निवासी दो लोग 15 दिन पूर्व मुंबई के एक टायर गलाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करने गए थे कि मंगलवार को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे दोनों श्रमिकों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे दोनों मृतकों का शव एम्बुलेंस से घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।