बबेरू: बेर्राव गांव डिग्री कॉलेज के पास प्राइवेट बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो युवकों की हुई मौत, एक घायल
Baberu, Banda | Nov 26, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बेर्राव गांव के पं दीनानाथ महाविद्यालय के पास का है। जहां आज मंगलवार की देर शाम बाइक सवार शुभम 20 वर्ष सुरेंद्र उर्फ सोनी 20 वर्ष व निखिल 20 वर्ष तीनों निवासी छिलोलर थाना कमासिन को सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस नें सामने से रौंद दिया,जिससे सुरेन्द्र उर्फ़ सोनी व निखिल की मौत हो गयी, वही शुभम क़ो जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।