बबेरू: सिमौनी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार जीजा-साली अनियंत्रित होकर गिरे, गंभीर रूप से घायल, CHC बबेरू में कराया भर्ती
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव के पास का है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव निवासी विनय पुत्र चंद्र प्रकाश उम्र 35 वर्ष अपनी साली लक्ष्मी पुत्री सुनील उम्र 16 वर्ष निवासी कायल थाना बबेरू यह दोनों आज गुरुवार की शाम अपने गांव बाइक द्वारा जा रहे थे तभी मौनी बाबा धाम मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी जिससे दोनों घायल हो गए।