कस्बा टटीरी निवासी अरुण ने सोमवार की सुबह करीब साढे नौ बजे जानकारी देते हुए बताया कि एक स्कूटी पर तीन युवक सवार होकर टटीरी से बागपत की ओर जा रहे थे। जब वह कस्बा टटीरी स्थित सीएनजी पंप के सामने हाइवे पर पहुंचे तो सामने आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में निशांत, प्रिंस सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।