सतना के सेमरिया मार्ग पर लकड़ी टाल में काम करने वाले मजदूर की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जाम लगाकर जताया विरोध
मिली जानकारी अनुसार लालू कोल उम्र 50 वर्ष के ऊपर तीन दिन पहले काम करते हुए एक बल्ली उंसके उपर गिरी थी। जिस वजह से टाल मालिक के द्वारा उसका तीन दिनों से अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था।लेकिन इलाज के दौरान लालू कोल कोल की हुई मौत।नाराज परिजनों ने सेमरिया मार्ग में शव रंख जताया विरोध।कोलगवां थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी पहुचे मौके पर तब कही परिजन माने।