डूंगरपुर: आचार्य रूद्रेंद्र शेखर का पुनाली में स्वागत, कहा- मैं श्रेष्ठ हूँ, यह आत्मविश्वास है, लेकिन अहंकार नहीं होना चाहिए
वसुधैव कुटुंबकम परिवार आश्रम सुजाजी का गढ़ा ( बरोडीया) के आचार्य रूद्रेंद्र शेखर (श्रीमद् भागवत गीता मर्मज्ञ) महाराज के पुनाली में पधारने पर रणजीत यादव व परिवारजन एवम ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आचार्य रूद्रेंद्र शेखर महाराज ने कहा कि समय कभी नहीं रुकता, आज यदि बुरा चल रहा है तो कल अवश्य अच्छा आएगा।