रीवा जिले त्यौंथर तहसील अंतर्गत सतपुरा निवासी बालक करन नापित बीते दिनांक को घर से स्कूल के लिए निकलता था और स्कूल नहीं पहुंचा जिसकी बाद गुमशुदी की रिपोर्ट चाकघाट थाने में दर्ज कराई गई थी और अब बालक आनंद विहार से मिला है जिसके बाद आज दिनांक 10 जनवरी 2026 के शाम चार बजे चाकघाट थाना पहुंचकर पिता ने बालक के मिलने की सूचना दी है।