जोधपुर में शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांशा देकर ठगो ने एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर से 1.71 करोड़ रुपए ठग लिए। मूलत मुजफ्फरपुर एवं हाल में डायमंड जुबली एयर फोर्स स्टेशन निवासी वारंट ऑफिसर गौरी नंदन सिंह ने शुक्रवार सुबह 11 बजे एयरपोर्ट ठाणे में केस दर्ज करवाया है।पुलिस अनुसंधान में जुटी है।