शेखपुरा: मेहूस गांव के पास माफो पंचायत के मुखिया पति सहित दो लोग बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
शेखपुरा जिले के माफो पंचायत के मुखिया पति और एक अन्य ग्रामीण एक ही बाइक पर सवार होकर शेखपुरा लौट रहे थे। तभी रास्ते में दूसरे बाइक के चकमा देने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।