मिहींपुरवा बड़खड़िया क्षेत्र के आनंद नगर गांव में गेहूं के खेत देखने गए एक युवक पर तेंदुए ने हमला किया युवक का नाम हरिंदर चौहान है जानकारी के अनुसार हरिंदर चौहान अपने गेहूं के खेत के पास थे तभी घात लगाए बैठे ने हमला किया उनके आवाज पर गांव के लोग पहुंचे शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया तत्काल उन्हें सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है।