नौतनवा: डूडी नाला पुल के पास खाद की तस्करी करते तीन नेपाली नागरिकों को किया गया गिरफ्तार
रविवार को 2 बजे नौतनवा पुलिस ने मोटरसाइकिल से खाद की तस्करी करते तीन व्यक्तियों को डूडी नाला पुल के पास से हिरासत में ले लिया। जिनके पास से बरामद चार बोरी खाद एवं दो अदद नेपाली नंबर लगी बाइक को जब्त कर लिया गया।पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम रोशन पासवान, सुमरन पासवान एवं दीपू पासवान निवासी नगर व थाना छपिया जिला रूपंदेही राष्ट्र नेपाल बताया।