योगीराज डा० रामनाथ अघोरपीठ आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार शाम 4:00 बजे को असहायों गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया गया। सदर अंचल के ओलापुर गंगौर स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाडी में समारोह आयोजित कर एक सौ असहायों और समाज के अंतिम पंक्ति में जी रहे लोगों के बीच कंबल उका वितरण किया गया। दृस्टी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में समाजसेवी पिंकी सिंह, महंथ दयासागर