जोबट: अलीराजपुर छकतला फूलमाल मार्ग पर मना करने पर भी पार करने लगा नदी, बहा, पुलिस ने बचाया
अलीराजपुर छकतला-फूलमाल रोड नाले पर रपट पार करने के दौरान एक युवक बाइक सहित बहने लगा। पुलिस ने बताया, नाला रपट से ऊपर बहने के कारण यहां आवाजाही रोकी गई थी। हालांकि इस बीच मुकेश निवासी कडवानिया एकाएक बाइक लेकर रपट पार करने लगा। देखते ही देखते वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल नाले में कूदकर मुकेश को बाहर निकाला।