धनौरा: गजरौला में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल, हालत गंभीर
गजरौला में तेज रफ्तार ट्रक में ई रिक्शा मे मोरी टक्कर, पिता पुत्र घायल, हालत गंभीर मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार अपने पुत्र निखिल के सात गजरौला के फाजलपुर मोहल्ले में आ रहा था। मंडी धनौरा रोड स्थित अहरोला तेजवान के पद ट्रैक की टक्कर से ई रिक्शा चालक व पुत्र घायल हो गया।