नवागढ़: खरौद की ज्वेलरी दुकान में 30 लाख से अधिक की ज्वेलरी लूट का मामला, 18 दिन बाद भी शिवरीनारायण पुलिस के हाथ खाली
दरअसल, 10 नवम्बर को खरौद की ज्वेलरी दुकान में लूट हुई थी। इस मामले में 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस की टीम मप्र और ओड़ीसा गई. मप्र से एक संदेही को पुलिस ने पकड़ा भी, लेकिन वह आरोपी नहीं निकला। अब SP विजय पांडेय ने अब 5 हजार रुपये ईनाम की भी घोषणा की है। बदमाशों के पता बताने वाले को यह ईनाम मिलेगा।SP विजय पांडेय का कहना है कि पुलिस की टीम लगी हुई।