नौवागढी दक्षिणी पंचायत की राजो सिंह बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे श्री राम कथा के आठवें दिन कथा वाचक रामदास महाराज ने अपने कथा में सुनाई की सबसे पहले छठ महापर्व की शुरुआत माता जानकी ने शुरुआत की थी। इसलिए आप श्रद्धालुओं से यह अनुरोध है की कथा श्रवण करें तथा व्रत त्यौहार जो भी हो उसे अपने श्रद्धा के अनुसार अवश्य करें।