चलकुशा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मनैया के ग्राम जमसोती के A one recording studio में चोरों ने लाखों की समान लूट ले गए, इस संबंध में स्टूडियो के संचालक अशोक पंडित ने आज शनिवार दोपहर 1:00 बजे बतलाया कि लगभग चार लाख का सामान का अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिससे अब हम लोगों के बीच विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।