संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज मेला बाग के पास शनिवार शाम करीब 5 बजे चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महगांव निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।