अलेवा: अलेवा गांव की गली से महिंद्रा जीतो लोडिंग गाड़ी चोरी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया
Alewa, Jind | Nov 23, 2025 अलेवा गांव में गली से महिंद्रा जीतो लोडिंग गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है पहले वाली वासी सुरेश ने बताया कि मैंने अपनी गाड़ी को 21 तारीख की शाम गली में खड़ा किया था जब 22 तारीख को सुबह देखा तो मेरी गाड़ी गली में नहीं मिली मेरे द्वारा पूरे दिन उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं लगा