बरही: बेल्दी में बाघ ने एक व्यक्ति पर किया हमला, बरही अस्पताल से ज़िला अस्पताल रेफर
Barhi, Katni | Dec 29, 2025 उमरिया जिला के इंदवार थानान्तर्गत बेल्दी में एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे बुरी तरह घायल हो गया 108 एंबुलेंस की मदद से बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार गोपाल पिता हेतराम कोल उम्र 52 वर्ष ने बताया कि वह बहन को देखने गया था झाड़ियां से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया घायल को बरही अस्पताल मे