सबलगढ़ के पंचमुखी मंदिर के पास मे एक मोटरसाइकिल व कार की जोडदार भिडंत हो गई दरसल सबलगढ़ की और से कार व कैलारस की और से मोटरसाइकिल आ रही थी इसी दौरान दोनो मे आमने सामने की टक्कर हो गई इस टक्कर मे मोटरसाइकिल चालक कुलदीप जादौन पहाड़ी की मौके पर मौत हो गई वही गाडी चालक गाडी को छोड़कर भाग गया वही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है