मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराईन खुर्द पंचायत स्थित यदुआ पट्टी वार्ड 4 में सोमवार को दिन करीब 11 बजे घर के आगे सड़क पर जुमेशा खातून उम्र करीब 75 वर्ष खड़ी थी उसी दौरान जंगली सियार हमला कर दिया जिससे जुमेशा खातून घायल हो गई। सड़क से गुजर रहे 15 वर्षीय नाबालिक लड़का जब महिला को बचाने का प्रयास किया तो जंगली सियार नाबालिक लड़का पर भी हमला कर घायल