रविवार को एक बजे एनएच के अधिशासी अभियंता ने बताया गौरीकुंड हाईवे के जवाडी बाईपास पर अत्याधिक बर्षा से प्रतिदिन पांच से दस सेमी का धंसाव हो रहा हैं । मार्च माह से वृहद ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट शुरु होगा। THDC तैयार करेगा डीपीआर।वर्षाकाल में एनएच डिविजन को प्रारंभिक 25 करोड़ का नुकसान।