मानपुर: बल्हौंड़ में बड़ी ही भव्यतापूर्वक ब्रह्म समाज द्वारा मनाया गया श्री हरि के अवतारी भगवान परशुराम का प्राकृट्य उत्सव
Manpur, Umaria | May 10, 2024 ग्राम बल्हौंड़ स्थित देवी तालाब में भगवान परशुराम का प्रकट उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ क्षेत्र के विप्रजनों द्वारा मनाया गया इस अवसर पर मानपुर छपडौर उर्दना गोवर्दें बिजौरी भमरहा दमना समरकोईनी आदि के विप्रजनों ने बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ शिरकत की साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशांत कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।