हाट गम्हरिया: पत्थर से कुचलकर अज्ञात युवक की हत्या, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त
मुफस्सिल थाना अंतर्गत गिंदीमुंडी गांव के आगे नदी के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। शवको देखने से पता चलता है कि पत्थर से कुचलकर इसकी हत्या की गई है । साक्ष्य छूपाने की नीयत से अपराधियों ने शव को नदी किनारे फेंक दिया। बुधवार को दोपहर 3:30 बजे तक शव का सिनाखत नहीं हो पाया था।