आलोट: देवगढ़ में खेत पर मोटर चलाने की बात पर युवक के साथ मारपीट
Alot, Ratlam | Nov 30, 2025 देवगढ़ में खेत पर कारु लाल पिता नंदा जी निवासी देवगढ़ के साथ गांव के ही पति पत्नी द्वारा खेत पर मोटर चलाने की बात को लेकर गाली गलौज कर रात एक बजे मारपीट की जिस पर कारु लाल द्वारा बरखेड़ा थाने में विनोद पिता शिवलाल और विष्णु बाई पति शिवलाल दोनों निवासी देवगढ़ के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवाई,बरखेड़ा पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।