कलान: हुल्लापुर बाईपास पर भीषण टक्कर, बारात से लौट रही डीजे पिकअप हुई चकनाचूर, ट्रक ड्राइवर हुआ चोटिल
शाहजहांपुर/ हुल्लापुर–अल्लाहगंज बाईपास पर सीपी डेरी के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ग्राम नगला बिल, मैनपुरी से बारात के साथ डीजे का सामान लेकर अमरिया, पीलीभीत गई पिकअप (UP 84 BT 0775) लौटते समय अल्हागंज हुलापुर के बीच धान से भरे ट्रक (UP 82 AT 8540) से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का डाला उछलकर दूर जा गिरा