खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में आज सोमवार को शाम 5:00 बजे के लगभग 935 किवंटल सोयाबीन की बंपर आवक हुई वही सोयाबीन का भाव ₹4801 रुपए प्रति किवंटल रहा । स्थानीय कृषि उपज मंडी में सरसों 5500 - 6599, गेंहू 2506 - 2601, चना 4800 - 5999, मक्का 1500 - 1726, अलसी 7600 - 8011, धनिया 5100 - 8841, उडद 6325 एवं लहसुन 1000 - 14050 रुपये प्रति किवंटल तक बिकी ।